पूरनपुर : रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वर्गीय मशकूर अली मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में पूरनपुर डायमंड हॉकी क्लब ने बहराइच को हराकर फाइनल मैच जीता।यंग मैन ग्राउंड पर आयोजित स्टेट हॉकी प्रतियोगिता में डायमंड हॉकी क्लब पूरनपुर ने बहराइच की टीम को फाइनल में हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।प्रथम हाफ में बहराइच की टीम 1/0 से आगे रही।जिसमें बहराइच की तरफ से शिवा ने गोल किया।1- 0से बिछड़ने के बाद सेकंड हाफ में पूरनपुर के खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल कर प्रदर्शन किया। सलिल आजाद ने दूसरे हाफ के 15 मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। उसके बाद बहराइच ने एक और गोल करके अपनी टीम को 2-1 से फिर आगे कर दिया।गलत तरीके से पूरनपुर के खिलाड़ी को रोकने पर अंपायर ने पूरनपुर के पक्ष में प्लांटी स्टॉक दिया।जिस स्टॉक को दिव्यांशु ने शानदार तरीके से गोल में बदलकर इसको 2/2 कर दिया। उसके बाद पूरनपुर के ही कुमार युवराज ने शानदार फील्ड गोल कर कर पूरनपुर की टीम को 3-2 से आगे कर दिया। लेकिन मैच के अंतिम मिनट में बहराइच ने गोल उतारकर इसको 3 -3 कर दिया।यह मैच काफी रोमांचक खेला गया।दोनों टीमों का स्कोर पूरे टाइम में 3-3 से बराबर रहा। मैच का नतीजा ट्राई ब्रेकर से निकाला गया।जिसमें पूरनपुर की तरफ से सलील आजाद,दिव्यांशु,नवीन हसन, राजा ने गोल किए।जबकि बहराइच की तरफ से 3 गोल ही हो पाए।इस तरीके से पूरनपुर की टीम ने फाइनल मैच को 5-3 से जीत लिया।इस जीत पर पूरनपुर के लोगों ने टीम की जीत पर उन्हें बधाई देकर उनका स्वागत कर उनकी सरहाना की।