फर्रुखाबाद :- ढिलाबल के दबंग प्रधान रजनेश कुमार उर्फ मोनू पर प्रशासन की कार्यवाही , सरकारी धन के दुरुपयोग में मुकदमा पंजीकृत ।

योगी सरकार की नीतियों और निर्देशो को दरकिनार कर मनमाने ढंग से एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र बना सरकार को ठेंगा दिखया गया है । ग्राम ढिलावल परगना पहाडा तह0 सदर फर्रूखाबाद मे शासन द्वारा राजस्व ग्राम मे ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रवन्धन हेतु तत्कालीन लेखपाल ने ग्राम का गाटा संख्या 310 क्षेत्रफल 0.057 हे0 भूमि चयनित कर ग्राम के ग्राम प्रधान रजनेश कुमार के सुपुर्द की गयी थी । पंरतु ग्राम प्रधान द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु नियमो के विरूद्ध सरकारी धन का दुरपयोग करते हुये ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र गाटा संख्या 310 पर न बनाकर गाटा संख्या 884 क्षेत्रफल 0.036 हे0 खलिहान की भूमि पर बना दिया गया है। जिसमे उक्त प्रबन्धन केन्द्र का कुछ भाग रास्ता / चकमार्ग संख्या 886 मे विवाद की स्थिति है। अतः ग्राम प्रधान रजनेश कुमार उर्फ मोनू के विरूद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2व धारा 3 में अभियोग पंजीकृत किया गया है । कुछ दिन पूर्व एस डी एम संजय कुमार सिंह ने मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया था ।