पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी गांव निवासी अवनेश कुमार ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जन सूचना अधिकारी को पत्र के माध्यम से बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी हैं।जिसमें पूछा गया है कि क्या वह आवास योजना का हकदार है या नहीं,यदि नहीं है तो इसका कारण बताया जाए,यदि योजना का पात्र है तो किन कारणों से अब तक आवास का आवंटन नहीं हुआ। कौन से अधिकारी कर्मचारी उसे आवास आवंटन कराना सुनिश्चित करेंगे,उनका विवरण पद नाम उपलब्ध कराने सहित वर्ष 2022-2023 में ग्राम पंचायतों में कुल कितने आवास बने,लाभार्थियों के नाम व उनके आवास आवंटन का आधार,आवंटन तिथि सहित कई जानकारी मांगी है। ग्राम सभा की इस बैठक में आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया गया।उसकी उपस्थिति, कार्यवाही रजिस्टर की प्रमाणित प्रति जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी गई है।इसको लेकर प्रधानों व सचिवों में खलबली मची हुई है।