पूरनपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 फरवरी तक फाइलेरिया रोग से बचाव का अभियान चलाया जाएगा। उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने खुद फाइलेरिया की दवा खाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान अपने चेंबर में मौजूद अधिवक्ताओं से भी कैंप लगाकर सभी अधिवक्ताओं को फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने को कहा।स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू हुए इस अभियान में गांव-गांव स्वास्थ्य कर्मी लोगों को दवा खिलाएंगे,दो दिन पहले सीएचसी में अभियान को लेकर आशाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया था। अब आशाएं घर-घर जाकर फाइलेरिया के मरीजों की तलाश करेंगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अनिकेत गंगवार ने बताया अभियान को सफल बनाने के लिए 478 टीमें लगाई गई हैं। दवा खिलाने के दौरान फाइलेरिया रोग से ग्रस्त किसी के मिलने पर विभाग को सूचित कर उसका उपचार कराया जाएगा। अभियान शुभारंभ के दौरान संजीव नायर,मीनाक्षी दुबे,संजय सहित कई कर्मी व अधिवक्ता मौजूद रहे।