बरेली – आंवला आपकी सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में दो दिवसीय मिनी ओलंपिक का आयोजन 13 व 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

आंवला -आपकी सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में दो दिवसीय मिनी ओलंपिक का आयोजन 13 व 14 फरवरी को किया जाएगा जिसकी ओपनिंग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा होगी जिसे लेकर ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस संदर्भ में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिनी ओलंपिक का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल गुरुगांवा में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिन 100, 200, 400, 800, मीटर दौड़, कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। तो वही 14 फरवरी को वॉलीबॉल, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। श्री सिंह ने बताया इससे पूर्व 12 फरवरी को रामनगर मंदिर में शाम 4:00 बजे मिनी ओलंपिक मिशाल रन का आयोजन होगा। जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। इन खेलों में निर्णायक की भूमिका में संबंधित खेलों के राजकीय प्रशिक्षक उपस्थित रहेंगे। ओलंपिक में तहसील स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे। आंवला के राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख सेवी अनिल गेरा ने कहा इस आयोजन से तहसील स्तर पर खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से संतोष पांडे, नरेश वर्मा, प्रभाकर शर्मा, पुष्पेंद्र पांडे, अमन तिवारी, राकेश लोधी, कृष्णपाल सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा