पूरनपुर प्रशासन द्वारा आदि गंगा मां गोमती नदी की त्रिवेणी घाट घाटमपुर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी सुश्री ज्योति यादव ने घाट पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने देखा गोमती नदी की चौड़ाई कम है। यह कहते ही जानकार लोगों ने गोमती नदी के चौड़ीकरण की योजना बताई और अवैध रूप से कब्जा करने वालों से पैमाईश कराकर कब्जामुक्त कराने की बात कही।
उसी सम्बन्ध में आज पुनः उपजिलाधिकारी कार्यालय पूरनपुर में उपजिलाधिकारी से बातचीत हुई। जिस प्रकार तात्कालिक जिलाधिकारी पुलकित खरे जी भेंट करके पदयात्रा की योजना बनकर जोरशोर से कार्य हुआ। वैसे ही उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता भी 16 घाटों पर स्वच्छता, आरती, चौड़ीकरण आदि विषयों पर चर्चा हुई। पूरनपुर में एक विशाल सभा कर दो माह के अन्दर ही अभियान को चलाकर मां गोमती नदी का उद्धार होगा। आदरणीय गोमती भक्त, पत्रकार, कवि, लेखक सतीश मिश्र अचूक की पोस्ट आ गई जिसका शेयर करना उचित समझा।
अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें