पूरनपुर – गोमती नदी को स्वच्छ व निर्मल अविरल बनाने के लिए तहसील प्रशासन व गन्ना कृषक महाविद्यालय ने सफाई अभियान चलाया। गोमती नदी के त्रिवेणी घाट घाटमपुर पर महाविद्यालय से एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक ने गोमती नदी की साफ सफाई की। उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि गोमती हमारी मां है। इसको साफ स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। जलीय जीव की हत्या करना भी पाप माना जाता है। गोमती नदी को हम सब मिलकर सहयोग से साफ स्वच्छ रखेंगे। नमामि गंगे अभियान प्रमुख देहरादून से साहिल खान व हसनैन खान ने नमामि गंगे अभियान के बारे में जानकारी दी और अभियान के माध्यम से गोमती को भी स्वच्छ रखेंगे। घुघचिहाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने भी उपकरण से गोमती नदी की सफाई की। इस अवसर पर रविन्द्र कुमार नन्द, गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा, प्रबन्धक लक्ष्मन प्रसाद वर्मा, क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, पूरनपुर थाना प्रभारी अशोक पाल, ललित कुमार, सौरव वर्मा,अनूप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।