फर्रुखाबाद:पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने चलाया मेला रामनगरिया पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद, आज 01 फरवरी 2023 को पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत डीजी एनसीसी नई दिल्ली, एनसीसी निदेशालय लखनऊ तथा ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के निर्देशन में 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ द्वारा मेला रामनगरिया पांचाल घाट पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
01 फरवरी सुबह 9:00 से नमामि गंगे की परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के एनसीसी ऑफिसर प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में पांचाल घाट स्थित मेला रामनगरिया में स्वच्छता अभियान चलाया,जिसमें सभी एनसीसी कैडेट्स ने झाड़ू, डस्टबिन लेकर मेला रामनगरिया की गलियों में जा जाकर पॉलिथीन, हवन पूजन सामग्री के कूड़े को उठाते हुए डस्टबिन में डाला। तत्पश्चात नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के सहयोग से उपलब्ध कराई गई कूड़ा गाड़ी में कूड़े को एकत्रित कर डंप किया गया । सभी एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता संबंधी नारे तथा गंगा को स्वच्छ रखने संबंधी नारे लगाते हुए सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान में 40 गर्ल्स कैडेट तथा 60 बॉयज कैडेट्स कुल 100 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डीएन डिग्री कॉलेज की एनसीसी कैडेट द्वारा स्वच्छता पर भाषण भी दिया गया तथा समस्त आमजन को गंगा तट पर गंदगी न फैलाने हेतु प्रेरित किया गया । इस अभियान के संचालन में लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा सभी मेला रामनगरिया में आने वाले साधु-संतों, आम जनमानस से अपील की गई कि गंगा तट पर गंदगी, पॉलिथीन आदि न फैलाएं। कूड़े करकट को अपने निर्धारित स्थान पर ही फेंके। स्वच्छता बनाए रखें । इस अवसर पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह ,सूबेदार कमलेश त्रिपाठी, हवलदार जय नारायण, हवलदार हरविंदर मौजूद रहे।