फर्रुखाबाद:-फर्रुखाबाद आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही 2 दिन से बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है । वही ग्रामीण क्षेत्रो में आलू की फसल में किसानों को नुकसान होने की आशंका है । आपको बता दें फर्रुखाबाद तथा आस पास के जिले मैनपुरी ,कन्नौज, इटावा, एटा ,शाहजहांपुर आदि जिलों में 2 दिन से लगातार छिटपुट बारिश देखी जा रही है । जिसके चलते कई जगह विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही है और साथ में ही ग्रामीण जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होता जा रहा है । कई गांव की गलियों में पानी भर गया है जिस कारण ग्रामीणों को निकलने में भी दिक्कत हो रही है । साथ में ग्रामीणों को पशु बांधने में भी समस्या आ रही है क्योंकि पशुओं के पास पानी भर चुका है। बारिश के चलते मौसम के साथ-साथ ठंड बढ़ गई है । बच्चे भी स्कूल जाने से कतराने लगे हैं । लगातार बारिश होने के कारण और पूर्वी हवा चलने से सर्दी बढ़ने होने लगी है । अभी कुछ समय पहले खिली धूप निकलने के कारण तापमान में उछाल देखने को मिला था । वही 2 दिन से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट और ठिठुरन देखने को मिली है । मेला रामनगरिया में ढाई घाट शमशाबाद तथा पांचाल घाट फर्रुखाबाद में रह रहे कल्प वासियों को बारिश के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । उनका रखा हुआ ईंधन सारा भीग गया है। जिस कारण बड़े बुजुर्ग और साधु संत महात्मा लोग अपने अलाव नहीं ज ला पा रहे हैं । मौसम ने ली करवट के कारण ग्रामीण किसानों और कल्प वासियों तथा स्कूल जा रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी है ।