अमरैयाकलां। परिषदीय स्कूलों में
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर चित्र का अनावरण करके पुष्प अर्पित किए गए एवं सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और उनके जीवन परिचय के बारे में शिक्षकों ने जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्राथमिक विद्यालय खाता में नेता जी सुभाषचंद्र बोस के चित्र का अनावरण करके पुष्प अर्पित किए एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विद्यालयों में मानव श्रृंखला व बच्चों को चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण हर्षोल्लास के साथ ली गई तथा विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस मौके पर राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी देवी, पारुल मौजूद रही। अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। यहां पर शिक्षक अवधेश गौतम, उमाशंकर, कंचनदेवी कुशवाहा, सुनीता देवी, कपिल पांडेय, शालिनी, रितु, ज्योति आदि मौजूद रहे। खमरियापट्टी के प्राथमिक विद्यालय में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। यहां पर शिवांगी, पूनम सिंह, कुसुम आदि मौजूद रही। इसके अलावा डूडा कालोनी नम्बर आठ, सुआबोझ, अभयपुर माधौपुर, चंदुइया, भगवंतापुर, शेरपुर कलां, रघुनाथपुर, सुंदरपुर आदि स्कूलों में सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वेश कुमार स्वर्णकार, अनिल कुमार, विनीत कुमार, विमल कुमार, सन्तोष कुमार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, सूर्यप्रकाश गंगवार, वासुदेव यादव, ऋषि सक्सेना, कुंदनसिंह आदि मौजूद रहे।