पीलीभीत: अव्यस्थाओं के कारण जनप्रतिनिधियों को जाना पड़ा पैदल

हजारा पीलीभीत।‌
शारदा नदी के तट पर मौनी अमावस्या मेला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस द्वारा पूरनपुर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को प्रथम पुल पर रोकने को लेकर कई बार नोकझोंक हुई ।‌ इतना ही नहीं वाहनों से भण्डारा का सामान तक नहीं ले जाने दिया ।‌ महिलाओं और बच्चों को पैदल जाने में परेशानी झेलनी पड़ी । इस दौरान जनप्रतिनिधियों के वाहन रोक दिए गए । पुल पर जाम लगने पर बड़ी मसक्कत हुई । पूरनपुर के भाजपा विधायक पुत्र रितुराज पासवान को भी पैदल चलना पड़ा । जाम में फंसे विधायक पुत्र रितुराज पासवान की पुलिसकर्मियों से बातचीत हो गई ।बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द भी जाम होने के कारण पैदल चलना पड़ा और विधायक प्रवक्तानंद की एक उपनिरीक्षक से काफी नोंकझोंक हुई । भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह को गाड़ी छोड़कर पैदल ही चलना पड़ा ।