फर्रुखाबाद :फर्रुखाबाद संवाददाता : जहां एक और हिंदुस्तान में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोग ( हिंदू , मुस्लिम , सिख व ईसाई ) आदि समय-समय पर यह नारा देते हैं कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई -भाई लेकिन हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू तो हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि व भारत माता को अपनी मां मानते हैं लेकिन कुछ समुदाय विशेष के लोग (ईशाई ) हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं व भारत माता को अपनी मां मानने से व हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि कहने से कतराते हैं । वो हिंदुस्तान के हिंदुओं को बरगला कर, बहला-फुसला लालच देकर या धमका कर अपने धर्म में मिलाने की समय-समय पर चोरी छुपे पुरजोर कोशिश करते रहते हैं । लेकिन इस सब के बावजूद भी हमारे देश की कुछ हिंदू समर्थित धार्मिक संस्थाएं व हिंन्दु संगठन इनके मंसूबों पर समय-समय पर हिंदुओं को जागृत कर व विरोध प्रदर्शन कर इनके मंसूबों पर पानी फेरते रहते हैं और हिंदुस्तान के हिंदुओं के सामने इनका चेहरा बेनकाब करते हैं । जो हिंदू धर्म परिवर्तन कर इनके बरगलाने, बहलाने फुसलाने व रुपयों पैसों के लालच में आ जाते हैं ऐसे लोगों का पुनः धर्म परिवर्तन ( घर वापसी ) करा हिंदू धर्म में सम्मिलित कराके हिंदू संगठन संगठित करने का बहुत बड़ा योगदान व नेक काम कर रहे हैं ऐसा ही एक काम धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम द्वारा किया गया है । ईसाई मिशनरी द्वारा जिन बिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया गया था व ऐसे शोषित वह वंचित लोग जिनका ईसाइयों द्वारा शोषण हो रहा था को वीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम द्वारा पुन: हिंदू धर्म मैं लाकर व घर वापसी करा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है लेकिन ईसाई मिशनरियों द्वारा वह ईसाइयों द्वारा धीरेन शास्त्री बागेश्वर धाम का जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं । धीरेन शास्त्री बागेश्वर धाम का पुरजोर समर्थन कर शिवम त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के द्वारा कहा गया कि पूरा देश वह हिंदुस्तान देख रहा है कि कैसे ईसाई लोगों द्वारा हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और ईसाई बनकर हिंदुओं का ही विरोध कराया जा रहा है । जो हिंदू कन्वर्टेड होकर ईसाई बने हैं पहले वह भी हिंदू थे और हो सकता है के आगे आने वाले समय में फिर से हिंदू धर्म अपना लें । शिवम त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि जब सभी धर्म एक समान है तो फिर यह विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम ने तो हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने वाले अपने हिंदू भाइयों की ही घर वापसी कराई है । शिवम त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र ने धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम का समर्थन कर कहा की हमारा संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना बागेश्वर धाम वीरेंद्र शास्त्री का कंधे से कंधा मिलाकर पुरजोर समर्थन करता है ।