गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बिल्डरों और कॉलोनाइजरों में बना डर का माहौल अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त

गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बिल्डरों और कॉलोनाइजरों में बना डर का माहौल अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त – ग्रेटर नोएडा वेस्ट एरिया के गांवों में हो रहे अवैध निर्माण को गिराया जाएगा। इससे खाली होने वाली जमीन को अथॉरिटी अपने कब्जे में लेगी। अथॉरिटी जल्दी यह अभियान शुरू करने जा रही है। अथॉरिटी के इस फैसले से बिल्डरों और कॉलोनाईजरों के होश उड़ गए हैं।
एसीईओ ने बताया कि यह फैसला सीईओ रितु महेश्वरी ने लिया है। अथॉरिटी की अर्जित जमीन पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिल रही हैं। एसीईओ आनन्द वर्धन ने वर्क सर्किल और भूलेख विभाग को आदेश दिया है कि पुलिस-प्रशासन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाएं। एसीईओ ने चेताया है कि अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं है। कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
एसीईओ आंनद वर्धन ने कहा कि खेड़ा चौगानपुर, खैरपुर गुर्जर, ऐमनाबाद, बिसरख, पतवाडी, हैबतपुर, इटेहरा और शाहबेरी समेत आस-पास के एरिया में अथॉरिटी की अर्जित की गई जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।