पूरनपुर।नगर के स्टेशन रोड पर बिजली तारों की पार्किंग से चिंगारियां निकलने लगी।इसको लेकर अफरा-तफरी मच गई।बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई गई।
नगर में कई बरसों से जर्जर तार झूल रहे हैं।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन तारों में स्पार्किंग होती रहती है।कई जर्जर तार टूट कर जमीन पर भी गिर जाते हैं। बुधवार को स्टेशन रोड पर लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर के तारों से स्पार्किंग होने से चिंगारी निकल पडी।इसको लेकर रास्ते से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।सूचना बिजली विभाग को देखकर सप्लाई बंद कराई।इसको लेकर कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।कर्मचारियों ने लाइन सही करा कर बिजली आपूर्ति सुचारू कराई।
पीलीभीत :बिजली स्पार्किंग से मची अफरा-तफरी
