पूरनपुर। मार्ग जर्जर होने से विद्यार्थियों व लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सीमावर्ती गांव के बच्चे शिक्षा,रोजगार व कई कार्य के लिए रोजाना पूरनपुर पर पहुंचना पड़ता है। लोगों ने संयुक्त रूप से सांसद वरुण गांधी को पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर खुर्द एवं सीमावर्ती गांव में विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए पूरनपुर आना पड़ता है।पूरनपुर से मुजफ्फरनगर सम्पर्क मार्ग से
उदयपुर खुर्द रेलवे क्रासिंग होते हुए उदयपुर खुर्द विधालय तक मार्ग का निर्माण न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बताया जाता है कि उदयपुर खुर्द सीमावर्ती गांव के लोगों व बच्चों के लिए यह मुख्य मार्ग है।जो कच्चा है।बरसात के मौसम में गहरे गड्ढे एवं कीचड़ भर जाती है।इससे इस मार्ग की हालत अधिक बिगड़ जाती है।इसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।बताया गया है कि इस क्षेत्र के तमाम गांवों से लोग व बच्चे प्रतिदिन तहसील मुख्यालय के लिए आना पड़ता है।लेकिन की रोड की हालत ठीक न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के रहने वाले असलम,भगवानदीन,दिनेश कुमार,अनुज कुमार,राजाराम,सत्यपाल,राजीव,रामसरन,अनुराग सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद वरुण गांधी को पत्र भेजकर मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग उठाई है।