बकाया बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए गए।इसको लेकर उपभोक्ताओं ने खलबली मच गई। जिन लोगों के बकाया बिल अधिक था उनके कनेक्शन काट दिए गए।जमा न करने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।सेहरामऊ क्षेत्र में भी टीम ने पहुंचकर कई लोगों के कनेक्शन काटे।
बिजली विभाग द्वारा इन दिनों बकाया भुगतान जमा कराने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बिजली बिल के बकाया भुगतान की वसूली नहीं हो पाई है।बिजली विभाग ने अपने इस अभियान को तेज कर दिया है।मंगलवार को बकाया भुगतान जमा न करने पर अभियान चलाया गया।जिसके तहत टीम ने दिलावरपुर, जनकापुर,विल्हा,सिमरिया, सिमरा सहित कई गांव में पहुंचकर बिजली बिल चेक किए।अधिक बिल निकलने पर उनके कनेक्शन बिजली विभाग की टीम ने काट दिए।टीम ने जल्द ही बकाया भुगतान जमा करने की चेतावनी दी।टीम ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा न करने पर विभागीय कार्रवाई की भी बात कही है।इसके अलावा थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव कुरैया में जेई आदर्श कुमार ने पहुंचकर बकाया भुगतान जमा न करने वालों के कनेक्शन काट दिए।विभाग की कार्यवाही को लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।टीम ने बकाया जमा करने पर ही बिजली सप्लाई मिलने की बात कही।