जब अलीगढ़ के डीएम छानने लगे जलेबी और कचौड़ी, जीता सबका दिल

अलीगढ़ के डीएम ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. एक ही दिन में वह किसान भी बने और हलवाई बनकर जलेबी छानी. यह सब उन्होंने इसलिए किया जिससे आम आदमी यह न सोचे कि कोई काम छोटा या बड़ा होता है. काम सिर्फ काम होता है. उन्होंने लोगों को श्रम का महत्व भी आसान तरीके से समझाया.

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह का यह अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि श्रम से आपकी सेहत भी अच्छी रहती है और जीवन में रोमांच बना रहता है. ऐसे लोग किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं होते हैं. डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने स्वर्ण जयंती पार्क में फावडे से मिट्टी भी खींची. वह किसान और मजदूर की भी मूमिका में आए गए. उन्होंने इंटलॉकिंग ब्रिक्स भी लगाई. डीएम साहब का यह अंदाज लोगों को लुभा रहा है. उन्होंने उबड़-खाबड़ जमीनों को भी समतल किया.अलीगढ़ के डीएम ने जलेबी छानकर लोगों में बाटीं और श्रम का महत्व समझाया. डीएम ने दो दिव्यांग कलक्ट्रेट कर्मचारियों को अपने हाथ से थाली परोसकर दी. लोग उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.