फर्रुखाबाद : मिनी कुंभ कहे जाने वाले श्री रामनगरिया मेला मैं हर वर्ष लाखों की तादात में साधु – संत उनके शिष्य व श्रद्धालु आम जन मानस अपने परिवार सहित दूर दराज से अपनी – अपनी राउटी (कैम्प) लगाकर पूरे 1 महीने गंगा मां के किनारे माघ महीने की कोहरे व ठिठुरन भरी सर्दी मैं कल्पवास (अर्थात कुछ काल के लिए या संपूर्ण माघ माह के लिए नदी के तट पर ही कुटिया बनाकर रहने और साधुओं संन्तों के साथ व्रत उपवास सत्संग आदि ) करने आते हैं । ऐसे में कल्पवास करने आए बहुत से साधु संत, बच्चों उम्र दराज बड़े बूढ़े लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है , किसी ना किसी को स्वास्थ संबंधी कुछ ना कुछ समस्याएं हमेशा बनी ही रहतीं है । ऐसी ही कुछ समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मेला श्री राम नगरिया में कुछ स्वास्थ्य सेवी संस्थाएं पूरे माघ महीने में निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित करती रहतीं हैं । ऐसी ही एक स्वास्थ्य सेवी संस्था डॉक्टर आर.पी मेमोरियल हॉस्पिटल कादरी गेट के डाॅ० ऋषि नाथ गुप्त एमडी फिजिशियन , डॉ० सोमनाथ गुप्त , डाॅ० किरण गुप्ता ,डॉ० मनीषा गुप्ता द्वारा पूरे माघ महीने के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप लगाकर रोगियों का उपचार व नि: शुल्क डायबिटीज चेकअप एवं फ्री दवाइयों का वितरण किया जा रहा है । आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संस्था द्वारा मेला श्री रामनगरिया में खिचड़ी भोज एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया , कल्पवासियों एवं साधु संतों ने खिचड़ी व प्रसाद ग्रहण कर संस्था के लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान संस्था के डाॅक्टर्स एवं उनकी पूरी टीम मौके पर मौजूद रही ।
विकास पाठक