पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए समयबद्ध पैरवी को और असरदार बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में आज सभी पैरोकार, हेड मुहर्रिर एवं कोर्ट मुहर्रिर की बैठक की गई। महिलाओं, कमजोर वर्ग के लोगों, पॉक्सो एक्ट, हत्या, लूट एवं अन्य बड़ी वारदातों के मुकदमों में समयबद्ध पैरवी कर कड़ी सजा दिलाने के लिए समय से माननीय न्यायालय में अभियोग से सम्बन्धित माल प्रस्तुत करने, पुलिस, डॉक्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण गवाहों की नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये। माननीय न्यायालय से निर्गत सम्मन और वॉरन्ट के तामिला को सभी उच्च प्राथमिकता दें।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा बैठक में सभी पैरोकारों, हेड मुहर्रिरों और कोर्ट मुहर्रिरों से उनकी पारिवारिक एवं विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उसका हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। कॉज़ लिस्ट/पैरवी रजिस्टर/माल रजिस्टर का निरीक्षण कर उसमें पायी जानी वाली कमियों को अध्यावधिक करने का निर्देश निर्गत किये गये तथा जिले के टॉप पाँच कॉज़ लिस्ट मैन्टैन करने वाली हेड मुहर्रिर, पैरोकार और कोर्ट मुहर्रिर की टीम को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की। जिले में बड़े अपराधों की पैरवी के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी और टीम के कार्यों की समीक्षा कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। थानों में मालों के रख रखाव/जब्तशुदा वाहन एवं एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित माल के समयबद्ध निस्तारण के लिए भी सभी को निर्देशित किया गया। प्रत्येक थाने के बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट एवं जघन्य अपराधों से सम्बन्धित 10-10 अभियोगों को चिन्हित कर उनको प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आवंटित किया गया कि वह सम्बन्धित अभियोगों में समयबद्ध पैरवी करना सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी को हर माह नियमित रूप से पैरोकारों एवं हेड मुहर्रिर की बैठक कर पैरवी की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाए जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एसपीओ अल्तमस, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।