पीलीभीत: प्रशासन की सख्ती के बाबजूद क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन

कलीनगर,पीलीभीत।
प्रशासन के लाख दावों के बाद भी जिले में खेतों से अवैध मिट्टी खनन जारी है। मशीने लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है। वही राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही भी की गई है। उसके बाबजूद भी खन्नमाफ़ियाओ के हौसले बुलंद है। खन्नमाफ़िया बेखौफ होकर बिना नम्बर प्लेट के ही ट्रेक्टर ट्रालियो से मिट्टी खनन कर रहे है।हाल ही में राजस्व विभाग द्वारा बिना परमीशन द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों पर कार्यवाही भी हुई है। उसके बाबजूद खन्नमाफ़ियाओ के अंदर प्रशासन का कोई भय नही है। बिना नम्बर के ही ट्रेक्टरो ट्रालियों में मिट्टी भर कर बेखौफ होकर दौड़ाया जा रहा है।इससे हादसे की भी आशंका बनी रहती है।मिट्टी भरे वाहनों से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।उसके वावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने मौन स्वीकृति धारण कर ली है।एक दो दिन की परमीशन लेकर महीनों तक मानकों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में घसीटा मशीन से किया जा रहा मिट्टी खनन लगातार क्षेत्र में मिट्टी खनन तेजी से फल-फूल रहा है जबकि तहसील प्रशासन और पुलिस क्षेत्राधिकारी मिट्टी खनन को लेकर लगातार क्षेत्र में कार्यवाही भी कर रहे हैं। उसके बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। क्षेत्र में कही जेसीबी तो कही घसीटा मशीन से क्षेत्र में मिट्टी खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है।जिससे मिट्टी खनन का धंधा फल-फूल रहा है। जहां एक और खेतों से मिट्टी निकाल कर खेत की ऊर्जा शक्ति को नष्ट किया जा रहा है। जिसके चलते छेत्र मे बडे पैमाने पर मिट्टी खनन के काम को अंजाम दिया जा रहा है।