फर्रुखाबाद, 8 जनवरी 2023 को जिला कार्यालय आलू मंडी रोड स्थित पर शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश शैलेंद्र सिंह राठौर ने की , डॉक्टर मुकेश यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे l सर्व सम्मति से वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक दिनेश चंद को जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ , कृष्ण मोहन को जिला महासचिव और अनुज शाक्य आईआईएचएसएसटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रमुख को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर मनजीत सिंह, अजीत सिंह, देवेश ,सोनू गौतम प्रशांत प्रजापति ,विशाल, कृष्णा वर्मा, राहुल, अवनीश शर्मा, संदीप राजपूत, शिव नारायण मिश्रा , अवनीश पाल ,अंकित शाक्य, विजय कुमार गौतम ,रजत प्रताप शाक्य , वैभव आदि उपस्थित रहे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश यादव ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली प्रदेश में किए गए शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को विस्तृत रूप से बताया । वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौर जी ने आम आदमी पार्टी की शिक्षा संबंधी नीतियों को फर्रुखाबाद में भी जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया और समय-समय पर गोष्टी कार्यक्रम और जन जागरण अभियान चलाने के लिए पदाधिकारियों को प्रेरित किया ।
जिला अध्यक्ष ईजी नीरज प्रताप ने करें फर्रुखाबाद की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का और उसकी महत्ता को बताया तथा सेल्फी विद सरकारी स्कूल के द्वारा सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने के षड्यंत्र को जमीन पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को सच्चाई बताने के कामों की प्रशंसा की ।
आगामी समय में शिक्षक प्रकोष्ठ को विधानसभा नगर पालिका और नगर पंचायत लेवल पर भी गठित किया जाएगा सभी पढ़े-लिखे काबिल लोगों को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी ।
शिक्षा से ही भारत पुनः विश्व गुरु का दर्जा हासिल कर सकता है और अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल इसके लिए नजीर है। सभी ने बढ़-चढ़कर पर चर्चा में भाग लिया और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया।