पीलीभीत :आरंभ हो रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने शहर वासियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही बाइक सवारों की जागरूकता रैली भी आयोजित हुई, जोकि कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर नकटादाना चौराहा, यशवंती चौराहा, गौहनिया चौराहा, छतरी चौराहा होते हुए आसाम चौराहे पर जागरूकता रैली का समापन हुआ। जागरूकता रैली में 65 बाइक सवार जो कि हेल्मेट लगाकर एवं सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी अपनी वाहनों में बांधे हुए थे लोगों को दोपहिया पर हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे। यातायात नियमों के पालन हेतु निकाला गया प्रचार वाहन पूरे सड़क सुरक्षा माह में के विभिन्न तहसीलों कस्बों मुख्य चौराहों आदि में घूम घूम कर जनपद वासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस विभाग परिवहन विभाग परिवहन निगम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सड़क निर्माण एजेंसियां एवं सूचना विभाग को पूरे माह में दिनांकवार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के जागरूकता एवं परिवर्तन कार्यक्रम सम्मिलित हैं।
सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी, एआरटीओ यातायात निरीक्षक कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी परिवहन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी विभिन्न वाहन विक्रेता एजेंसियों के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।