हजारा(पीलीभीत) । शारदा नदी पर नव वर्ष को लेकर
पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ पड़े । इस मौके साधु महात्मा भी कल्पवास को लेकर पहुंच । कार्यक्रम में धार्मिक उत्सव के साथ नए वर्ष जश्न का मनाया गया ।
रविवार को नए वर्ष को लेकर कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों में गजब का उत्साह देखा गया । दिन निकलते ही बड़ी संख्या में निजी वाहनों के साथ पर्यटकों दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए शारदा नदी के धनारा घाट पर पहुंच गए । इस बीच लोगों ने शारदा में डुबकी लगाई । इसके बाद खानपान का आनंद लिया । इस दौरान साधु महात्माओं द्वारा किए जा रहे भजन कीर्तन में भी शामिल हो गए । वहां भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया है । दूसरी ओर धनाराघाट में बह रही शारदा मैया के तट पर हर साल साधु महात्माओं द्वारा रामनगरिया मेला लगाया जाता है । गत वर्षो की तरह इस बार तमाम साधु संतों नए वर्ष पर पहुंचकर तंबू गाढ़ने और झाला झोपड़ी बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। बाबा राघवदास ने बताया है कि इस मौके पर रोजाना सूर्य निकलने से पहले शारदा में डुबकी लगाई जाएगी । इसके बाद भजन, कीर्तन, पूजा, अर्चना, पाठ का कार्यक्रम दिन भर चलता रहेगा । मेला में माघी पूर्णिमा, मौनी अमावस्या, मकर सक्रांति पर विशेष आयोजन किए जाएंगे । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रहेगी ।