आँवला :बरसेर बिजली उपकेंद्र से संचालित बिजली व्यवस्था बड़ी बेकार रहती है यहां आए घंटो मे या तो बिजली के तार टूट जाते हैं या स्थानीय उपकेंद्र पर ट्राली खराब हो जाती है जिसका खामियाजा किसानो को बड़ी परेशानी बिताना पड़ता है किसानो की फसलों की सूखने की नौबत अ जाती है. किसान इस उपकेंद्र की व्यवस्था सही कराने के लिए कई दफा शिकायत दे चुके है लेकिन यहां के कर्मचारी इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते यहां पर एक खास बात यह भी है की अगर यहाँ के कर्मचारियों को उपभोक्ता कुछ न दे तो यह लोग वहाँ की बिजली काट देते है. जिसके कारण बिजली उपभोक्ता सहित किसानो को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है. इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने बाले गांव मे बिजली कभी भी उपभोक्ता लोगो को नहीं मिल पाती. ज़ब भी किसान या बिजली उपभोक्ता कर्मचारियों को कॉल करें तो इनके पास एक से बढ़कर बहाने तैयार रहते हैं