पूरनपुर। नगर के शेरपुर रोड स्थित वर्दन्त पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को कैसे शिक्षा ग्रहण कराएं इसको लेकर टीचर ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा.दलजीत कौर ने किया।कार्यक्रम में कई स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया।अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर अरशद खान ने शिक्षकों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर बच्चों के व्यवहार और व्यक्तित्व पर कैसे शिक्षा ग्रहण कराई जाए इसकी जानकारी दी। इसके बाद पाजिटिव पेरेंटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अभिभावकों को बच्चों के प्रति कैसे व्यवहार करें इस पर विस्तार से चर्चा कर उनको जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के प्रति समय देने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर ने कहा कि इस कार्यक्रम से शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी। इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में होने चाहिए।स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर असद खान के शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रवि गुप्ता सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।