पूरनपुर : नगर के मोहल्ला रजागंज देहात निवासी सादिक हुसैन ने बताया कि उसने वर्ष 2021 में नगर के मोहल्ला खानकाह निवासी एक व्यक्ति से इको कार चार लाख 22 हजार दो सौ अस्सी रुपये मे खरीदी थी।जिसमें दो लाख 59 हजार 280 रुपया कंपनी के फाइनेंस के हैं। लेकिन पीडित को जानकारी लगेगी कि फाइनेंस कंपनी का 9262 रुपये के हिसाब से 38 किस्तें वकाया हैं। इस पर पीड़ित ने सद्दीक अहमद से शिकायत की इस पर व्यक्ति ने शाखा प्रवंधक से मिली भगत कर कार को खडा करा लिया। पीडित ने पंचायत कराई जिस पर पंचायत में फाइनेंस जमा कराकर कार ट्रांसफर करने की बात तय हुई।इस पर पीड़ित ने इस कार को अपने पिता साबिर के नाम ट्रांसफर कराने के लिए आवेदन किया। आरोप है कि उस कार को सद्दीक ने शाखा प्रबंधक से मिलीभगत कर रोहित नाम के एक युवक के हाथ बिक्री कर दी। पीड़ित ने इसकी जानकारी जब शाखा प्रबंधक से थी। तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।इस पर पीड़ित ने सद्दीक को पूरे मामले में अवगत कराया तो वह आग बबूला होकर मारपीट शुरू कर दी।दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।बमुश्किल लोगों ने बचाया।धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस ने की।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर प्राप्त हुई है।जिस पर जांच की जा रही है।मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।