पीलीभीत : शारदा पर पेंटून पुल से तैयार, आवागमन नए साल में होगा प्रशासन की लापरवाही से दो माह देर से धनाराघाट पर बन रहा पीपे का पुल

हजारा पीलीभीत । धनाराघाट पर पीपे का पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है ।‌ पुरानी नदी में पुल बनाकर आवागमन शुरू कर दिया गया है ।‌ किंतु मुख्य पुल से आवागमन के लिए इंतजार करना पड़ेगा ।‌
हजारा क्षेत्र में शारदा नदी में धनाराघाट पर पेंटून पुल 15 नवंबर तक बनाए जाने का शासनादेश है। किंतु लोक निर्माण विभाग की लचर व्यवस्था के चलते दो महीने बाद निर्माण शुरू हुआ है ।‌ इससे ट्रांस क्षेत्र वासियों को पूरनपुर तहसील और ब्लॉक आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । पीपे का पुल बन जाने से लाखों लोगों को राहत मिल जाएगी ।‌ तहसील मुख्यालय आवागमन के लिए तीन जिलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे ।‌ क्योंकि पुल न बनने से अधिकांश लोग पलिया, मैलानी तथा खुटार से होकर 125 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता था। इस पुल के निर्माण होने पर यह दूरी कम हो जायेगी। इस दौरान पुल का निर्माण कार्य करा रहे मुंशी बबलू माझी ने बताया कि इस साल शारदा नदी में तीन धार होने के कारण पुल बनाने में समय ज्यादा लग रहा है। पुल के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन उदय नारायण, जेई अनूप कुमार ठेकेदार सरताज अहमद, बबलू माझी ने अन्य लोगों ने धनाराघाट पर विधि विधान से पूजा अर्चना की थी ।