पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के खाते को आधार से लिंक कराने से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त खण्ड अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि प्रधानाचार्यो के माध्यम से 05 जनवरी तक बच्चों के खाते आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि जूता, मोजा, स्वेटर, ड्रेस से वंचित रहे गये स्कूली बच्चे खरीद सके। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रधानाध्यापकों से सूची एकत्रित कर बैंक अफसरों को तीन दिवस में उपलब्ध करायें, जिससे कि समय से धनराशि बच्चों के खातों में भेजी जा सके। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य की मॉनीटरिंग स्वंय भी करें लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर लापरवाही बरती उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाये, साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जिन अध्यापकों प्रान नम्बर आवंटित नहीं है उनके तत्काल प्रान नम्बर आवंटित कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीबीटी की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य, स्वदीप कनोजिया, सत्यदेव, राजेश कुमार, नीरज कुमार, शुक्ला जिला समन्वयक राकेश पटेल सहित बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।