यूपी परिवहन निगम ने कोहरे के चलते कुछ दिन पहले ही रात 8 बजे के बाद बसें न चलाने का फैसला लिया था। इसके मुताबिक, अगर ड्राइवर को सफर में कोहरा मिलते तो वह रास्ते के बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर गाड़ी खड़ी कर देगा और कोहरा छंटने के बाद यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा। इसके अलावा अगले एक महीने तक बसों की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है। परिवहन मंत्री के निर्देश के बाद यह आदेश जारी किया गया है। आदेश मिलने के बाद परिवहन निगम मुख्यालय ने यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। लेकिन आज सुबह को फिर से घना कोहरा दिखने को मिला जिससे मैनपुरी और सिरसागंज मार्ग पर स्थित ग्राम रठेरा में कोचिंग के लिए मैनपुरी जा रहे छात्रों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। घने कहरे के कारण वाहन न मिलने से छात्र कोचिंग में देरी से पहुँचते है