कन्नौज जिले में अरुण शाक्य हत्याकांड में , पीड़ित के घर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दस लाख रूपये की दी आर्थिक सहायत. बता दें की कुछ दिन पहले नरुईया गांव में अरुण शाक्य, पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और कुछ अभी फरार चल रहे हैं. इसी मामले को लेकर आज कन्नौज जिले के ग्राम नरुईया में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , पीड़ित परिवार के घर गए , जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किया, यहां उप मुख्यमंत्री मौर्य ने बच्चों की शिक्षा हेतु जिलाधिकारी कन्नौज को निर्देशित किया और गांव में एक अस्थाई चौकी के लिए भी कन्नौज के एसपी से कहा गया. गौरतलब है की पीड़ित परिवार के सदस्य लगातार हत्यारों को फांसी की मांग कर रहे हैं , वहीं सूत्रों के मुताबिक, अरुण शाक्य की पत्नी सीमा शाक्य को एक सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया गया, उप मुख्यमंत्री के साथ आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ,ने पांच लाख की आर्थिक सहायता हेतु चेक दी, यहां विधायक अर्चना पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य , ओमकार शाक्य, महिला मोर्चा जिला मंत्री अरुन कुमारी शाक्य आदि लोग मौजूद रहे .