पूरनपुर। हिमाचल प्रदेश के एक युवक के हजारों रुपये नगर के एक युवक के खाते में आ गए।मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।हिमांचल पुलिस ने पूरनपुर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो रुपए पूरनपुर के रहने वाले एक युवक के खाते में पाए गए।इस पर युवक ने वापस कर दिया। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी निवासी अजय कुमार ने बताया फरवरी 2022 को पीड़ित के बैंक खाते से 17250 रुपये खाते से कट कर दूसरे खाते में पहुंच गए। पीड़ित ने काफी ढूंढने का प्रयास किया।लेकिन वे नहीं मिल सका।इस पीडित ने हिमाचल प्रदेश में एक थाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया। शक के आधार पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश की पुलिस पूरनपुर कोतवाली पहुंची।जहां बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर को लेकर जांच पड़ताल की गई।तो रुपए नगर के मोहल्ला खानकाह निवासी एक युवक के खाते में पाएगे। जांच पड़ताल कर हिमाचल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को दबोच लिया। कोतवाली ने युवक को लाया गया।इस पर पकडे गए युवक ने बैंक खाते में आए 17250 हजार रुपये वापस खाते में डिलवा दिए।