पीलीभीत:बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण संगोष्ठी आयोजित हुई।

पूरनपुर:विकास क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास क्षेत्र के ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज शिक्षकों की ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण संगोष्ठी शहर के छीना मैरिज पैलेस में आयोजित हुई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान एवं राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संघठन के जिला अध्यक्ष डॉ0 सत्यपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर उन्मुखीकरण संगोष्ठी कार्यशाला का शुभारंभ किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने की। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के परिवेश को बदलने के लिए कृत संकल्प है। जिसमें स्कूलों में कायाकल्प के द्वारा सभी 19 पैरामीटर्स को पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है। स्कूलों के परिवेश को बदलने के लिए सभी ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य को समय से पूर्ण कराना चाहिए। जिससे स्कूलों का परिवेश आकर्षक एवं घर जैसा अनुभव हो। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संघठन के जिला अध्यक्ष डॉ0 सत्यपाल शर्मा ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को विद्यालय स्टाफ से समन्वय स्थापित कर विद्यालय की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार कार्य करना चाहिए, साथ ही जागरूक अभिभावकों को साथ लेकर निपुण भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए। पूरनपुर देहात के प्रधान फैयाज खां ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के पोषण से कोई समझौता न किया जाए और मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी की पोषण मिशन योजना को असली जामा पहनाया जाए। एआरपी ब्रजेशदेव मौर्य ने कहा कि डिजीटल लर्निंग को निपुण ऐप के माध्यम से बढ़ावा दिया जाए एवं मो0 ताहिर खां ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई छात्रों की धनराशि का सदुपयोग किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय की 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत आने बाली सभी निर्माण क्रियाओं को आपसी तालमेल से उच्च गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण कराएं एवं शासन की जो महत्वपूर्ण योजना है वह ससमय पूर्ण कराएं। जिससे शासन द्वारा भेजी गई धनराशि का छात्रों को पूर्ण लाभ मिल सके। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, बाल विवाह, योगा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगोष्ठी का संचालन जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सन्तोष पासवान ने किया। संगोष्ठी में विकास क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पौथीराम कुशवाहा, प्रधान लालाराम कुशवाहा,प्रधान सतीश गिरी,प्रधान अर्जुन मंडल, प्रधान शंकरचंद्र राय, प्रधान प्रतिनिधि वैभव सिंह,प्रधान रामजीवन सरकार,प्रधान गुरजीत सिंह,प्रधान शिवकुमार कुशवाहा,प्रधान अजय वेध,प्रधान
शिवकुमार गुप्ता ,प्रधान बलबीर सिंह, प्रधान वासुदेव कुंडू, प्रधान धर्मपाल वर्मा, रामनिवास शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण वर्मा,
स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार, एआरपी मो0 ताहिर खां, बृजेशदेव मौर्य, सुरेश गंगवार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, राधाकृष्ण कुशवाहा, ब्रजेश शुक्ला, रामगोपाल पासवान, राजीव वर्मा, ऋषि सक्सेना, एडीओ पंचायत अजय देवल, सुगंध अग्रवाल, वीरेंद्र प्रताप, नीराजना शर्मा, नाजिया खानम, विनय सिंह तोमर, अवनीश तोमर, बादशाह वर्मा, प्रेमशंकर भारती, रामगोपाल पांडेय, राजेन्द्र सिंह, कौशल किशोर, वैभव जैसवार, राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।