पीलीभीत :डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने पकड़ा अवैध खनन

पूरनपुर। डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने हरैईया गांव में छापा मारा। जहां अवैध खनन होता पाया गया। मौके पर कोई भी दस्तावेज खनन करने वाले नहीं दिखा सके,इस पर दो वाहनों को कब्जे में लेकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हरैइया में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है।मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, तो अवैध खनन होना पाया गया। टीम ने जब खनन करने वालो से अनुमति मांगी तो कोई ठोस जवाब नहीं दे सके,इस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे दो ट्रेक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर तहसील परिसर में खड़ा करा लिया। बिना परमिशन के किए गए अवैध खनन को लेकर जुर्माना लगाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया लगातार अवैध खनन की सूचना पर मौके पर गया था।जहां अवैध खनन पाया गया है।यहां तक की अनुमति नहीं थी। इस पर दो वाहनों को कब्जे में लिया गया है। खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।