पीलीभीत नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार द्वारा थाना कोतवाली एवं थाना सुनगढ़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित प्रभारी निरीक्षक/स्टॉफ को निर्देश दिये गये कि थाना कोतवाली एवं थाना सुनगढी क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त भूमि विवाद से प्रकरणों में तहसीलदार से सम्पर्क कर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय जाँच नियमसंगत निस्तारण कराएं तथा रजिस्टर पर उसका अंकन कराकर अद्यतन कराया जाये। थानों में स्थापित महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त प्रकरणों/शिकायतों की नियमसंगत निस्तारण कराया जाये। निरीक्षण के दौरान थानों में प्राप्त चरित्र सत्यापन प्रार्थना पत्रों को त्वरित नियमसंगत निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। हिस्ट्रीशीटर पर सत्त निगरानी रखी जाये और निगरानी की तिथि व विवरण रजिस्टर में अंकित कर अद्यतन कराया जाये, थानों में लंबित माल मुकद्दमाती प्रकरणों में मा० न्यायालय से प्रभावी पैरवी कर उनका निस्तारण कराया जाये। निरीक्षण के निर्देश दिये गये कि ग्राम सुरक्षा समिति रजिस्टर में कम से कम 10 सम्भ्रान्त नागरिकों की समिति बनायी जाये, जिसमें संबंधित सभासद/सदस्य व शस्त्र लाइसेंधारकों को भी सम्मिलित किया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों का राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर उनका नियमसंगत निस्तारण कर रजिस्टर पर अंकन किया जाये। जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से प्रेषित जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। प्राप्त शिकायतों/प्रकरणों की जाँच उपरान्त शिकायकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र में अंकित मोबाइल नम्बर पर वार्ता कर फीडबैक लिया जाये तथा उसका अंकन रजिस्टर में कराया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि थाना स्तर पर विरासत/हस्तान्तण के प्राप्त शस्त्र लाईसेंस आवेदन पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर नियमसंगत निस्तारण कराया जाये। इसके साथ ही त्योहार रजिस्टर को अद्यतन किया जाये। मा० न्यायालयों से प्राप्त सम्मन वारण्ट के तामीला को ससमय कराते हुए अंकन कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक पंजी पर मासिक गोशवारा बनाकर चस्पा किया जाये, जिसमें वर्तमान एवं क्रमिक निस्तारण करने का विवरण अंकित कराकर रजिस्टर अद्यतन कराया जाये।