फर्रुखाबाद ,08 दिसंबर 22 को पूर्व सांसद स्वर्गीय जयपाल सिंह कश्यप एवं देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत जी की पुण्यतिथि पर कश्यप निषाद समाज के लोगों ने बैठक कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं उनको नमन आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुनेश कश्यप ने स्वर्गीय जयपाल सिंह की कश्यप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की कश्यप जी समाज के सदैव अगुवा रहे और उन्होंने समाज हित के लिए कई लड़ाइयां लड़ी कई बार उन्होंने जुलूस के रूप में शांत प्रदर्शन किया और कश्यप समाज के हक के लिए संसद तक लड़ाई लड़ी । उनके त्याग और बलिदान को कश्यप समाज सदैव याद करता रहेगा और उनके बताए रास्ते पर चलेगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कानूनी सलाहकार राकेश बाथम ने पूर्व सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत जी की व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री रावत जी ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश के सेना के सर्वोच्च पद का कार्यभार संभाला और देश के प्रथम सीडीएस बने। उन्होंने अपना अंतिम सफर भी देश की सेवा में लगा दिया नौजवानों के कार्यक्रम को संबोधित करने जाते हुए उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अन्य कई सैनिकों के साथ साथ उनकी पत्नी भी शहीद हो गई हम सभी उनको नमन आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद करते हैं।
जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा से उनको याद किया और समाज के संबोधित करते हुए कहा की समाज उनकी बलिदान को कभी भूलेगा नहीं और सदैव उनके बताए नेक रास्ते पर ईमानदारी से समाज की सेवा करता रहेगा इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अजय कश्यप, संजीव बाथम, मुकेश बाथम, सचेंद्र कश्यप, मुनेश कश्यप, कुलदीप कश्यप एडवोकेट, राजकुमार कश्यप, रंजीत बाथम, मौजी बाबा, आशीष श्रीवास्तव आदि लोग रहे।