जौनपुर:तो क्या कोई मौर्य ही होगा भाजपा और सपा से जौनपुर सदर से नगरपालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी

जौनपुर:नगरपालिका चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अभी किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बीएसपी से चार बार के विजेता दिनेश टंडन पांचवीं बार नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं।सपा से टिकेट की लाइन में मौर्य समाज से तेज बहादुर मौर्य जिनका विधानसभा का टिकट काटकर पार्टी ने किसी और को दे दिया था और पार्टी सीट गवां दी ,खबर तो यह भी खूब चली थी कि जिस दिन पता चला कि तेज बहादुर का टिकेट कट गया उसी दिल भाजपा कार्यालय पर लड्डू बाटकर जीत का जश्न मनाया गया ,दूसरी प्रत्याशी पूनम मौर्या जो सपा से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रह चुकी हैं ,तीसरे प्रत्याशी जगदीश मौर्य उर्फ गप्पू हैं जो नगरपालिका अध्यक्ष के लिए निर्दल चुनाव लड़ चुके हैं।सपा से ही मनोज कुमार मौर्य मियापुर चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।विधान सभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जब चंबल तारा में विशाल जन सभा को संबोधित किया था तो उन्होंने संकेत दिया था कि इस बार मौर्य समाज से भी किसी को जौनपुर से नेतृत्व का मौका मिलेगा।वैसे भाजपा से टिकट की लाइन में मौर्य समाज से राजेश कुमार मौर्य ग्राम प्रधान डेरायुसुफ ,राम सूरत मौर्य ,नीरज मौर्य भावी प्रत्याशी के रूप में प्रचार कर रहे हैं।नगर पालिका में कुल उंतालिश वार्ड है और लगभग सभी वार्डो में मौर्यो की काफी जनसंख्या है। मौर्या बिरादरी के वोट पर सभी पार्टियों की नजर है चाहे वो बीएसपी हो ,भाजपा हो या फिर सपा हो।