पूरनपुर। बाघ की चहल कदमी देखी जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे,शोर शराबा करने पर बाघ गन्ने के खेत में छिप गया।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ की निगरानी शुरू कर दी है।
इन दिनों पूरनपुर क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है।चंदिया हजारा,माधोटांडा,घुंघचाई,उदयकरनपुर के बाद अब क्षेत्र के गांव लालपुर में एक गन्ने के खेत पास बाघ की चहल कदमी देखी गई।रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर बाघ पर पड़ी तो उनमें दहशत फैल गई।दबे पांव लोग वापस गांव लौट आए।दर्जनों लोगों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे,उन्होंने शोर-शराबा शुरू कर दिया। शोर-शराबा करने पर बाघ गन्ने के खेत में ही छिप गया।मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।वन विभाग की टीम ने बाघ की निगरानी शुरु कर दी है।बन बिभाग की टीम द्वारा लोगों को खेतों की ओर न जाने के लिए सतर्क किया जा रहा है।लगातार बाघ की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है।बाघ के चलते जहां एक ओर ग्रामीण परेशान हैं।वहीं बच्चे भी काफी भयभीत दिखाई दे रहे हैं।लोगो ने बाघ को पकडवाए जाने की मांग की है।