पीलीभीत :घुंघचाई नहर पटरी से भटका शावक उदयकरनपुर पहुंचा

पूरनपुर। एक सप्ताह पहले जंगल से भटक कर आया शावक हरदोई ब्रांच नहर की झाड़ियों पर बैठा देखा गया था।अब इस शावक ने खारजा नहर पटरी को अपना ठिकाना बना। नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में पड़े मृत पशुओं को अपना निवाला बना रहा है।वन विभाग निगरानी कर रहा है।
एक सप्ताह पहले घुंघचाई क्षेत्र की हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर दियूरियां रेंज के जंगल से निकल कर एक बाघ का शावक गांव मटैना के पास झाडियों में चहल कदमी देखी गई थी।इसके बाद बन बिभाग ने निगरानी शुरु कर दी।अब यह शावक धीरे धीरे नहर पटरी से होते हुए उदयकरनपुर के पास पहुंच गया। वही गांव के पश्चिम पटरी के पास दो गायों के शव पड़े होने पर उसने वही ठिकाना बना लिया।पिछले 6 दिनों से शावक झाड़ियों में छिपा हुआ है।भूख लगने पर मृतका पशुओ के शव को निवाला बना लेता है।झाड़ियों में आराम फरमाने लगता है।वन विभाग इस पर लगातार निगरानी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसकी उम्र आठ माह है। इसके चलते शावक जंगल की ओर जाने में सक्षम ना होने पर शावक झाडियों में पडे मृत पशुओं के शवों को अपना भोजन बना रहा है।बन बिभाग ने निगरानी बढाकर दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।फिलहाल रास्ते से गुजरने वाले लोगों में बाघों की दहशत देखी जा रही है।वन विभाग की ओर से लगातार निगरानी और लोगों को सतर्क किया जा रहा है।