मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. यहां आज 17.42 लाख मतदाता छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह 7 बजे से जिले के सभी 1756 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान का रिजल्ट 8 दिसंबर को सामने आएगा. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के बाद खाली हुई मैनपुरी की लोकसभा सीट पर मतदान जारी है आज मैनपुरी के के करहल विधान सभा के अंतरगति ग्राम रठेरा में वोटो को लेकर एक अध्भुत नजारा देखने को मिला जब गांव के युवाओ ने घर जाकर एक बीमार महिला को घर से चारपाई से उठाकर वोट डलवाने के लिए लाये बताया जा रहा है की गांव के मन्ना लाल यादव (सत्ता) की पत्नी कई दिनों से बीमार है और उनका शरीर कोई कभी अंग काम नहीं करता है और नहीं बो बैठ सकती है बाइक या कर पर जब ये बात गांव के युवा को मालूम पड़ी तो वे तत्काल चारपाई पर लिटाकर वोट डलवाने के लिए लाये और प्रबल प्रताप , शैलेन्द्र यादव , धर्मेंद्र यादव के सहयोग से वोटिंग पोलिंग तक पहुंचाया
मैनपुरी में 1 बजे तक 31.6 फीसदी मतदान
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. यहां 1756 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू हो चुका है. मैनपुरी में 1 बजे तक 31.6 फीसदी मतदान