बरेली – डीआईआरडी द्वारा मझगवां के बीडीसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।

मझगंवा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मझगवां के क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान डीआईआरडी द्वारा बिकास खंड सभागार में प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत समाप्त हो गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, संस्थान के सत्र प्रभारी राजकुमार सिंह एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए। समापन सत्र में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से क्षेत्र पंचायत सदस्य और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर एनआईआरडी हैदराबाद के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने सतत विकास के 17 गोल में से गोल संख्या 1 से 7, 13, 15 और 16 को विस्तार पूर्वक समझाते हुए पंचायतों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा कर उनका स्थानीयकरण को समझाया। सतत विकास की नौ थीम में स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव तथा सुशासन वाला गांव को विभिन्न उदाहरण, खेल आदि के माध्यम से समझाया। विषय के विजन और स्थानीय लक्ष्य तथा 169 टारगेट को समझाते हुए थीम के मानक, कम लागत, बिना लागत की गतिविधियों पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रशिक्षक अमित तोमर एवं अशोक कुमार सिंह द्वारा गरीबी मुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, पर्याप्त जलयुक्त, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव पर चर्चा की। समापन सत्र पर बोलते हुए सत्र प्रभारी राजकुमार ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की। प्रशिक्षण में
नीलम गोस्वामी, सुखपाल, जाकिर अली, मनोज कुमार सिंह, सद्दाम खान, मोरपाल, रामप्रताप,
जयदेवी, कृष्ण सिंह चौहान, शकुंतला, गौरव, रजनी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सफलता पूर्वक प्रतिभाग लिया।जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रामनगर विकास खंड के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 5 और 6 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे पंजीकरण के साथ रामनगर बिकास खंड के सभागार में होगा जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा