पीलीभीत : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं के साथ सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी पंचायत भवन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा पंचायत भवनों का कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माणाधीन पंचायत भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि 43 कार्यों में से 11 स्कूल में फर्नीचर उपलब्ध कराया जा चुका है तथा विद्यालयो के लिए कम्प्यूटर अभी तक क्रय न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अवशेष चयनित विद्यालयों में शीघ्र फर्नीचर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये तथा चयनित विद्यालयों हेतु कम्प्यूटर जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने के निर्देश दिये गये। बैठक में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान के दौरान अवगत कराया गया कि 11 कार्यों में 07 कार्य भूतल पर है, जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को दो माह में समस्त कार्य कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने हाईमास्ट लाईट के कार्यों की समीक्षा की गई, कार्यदायी संस्था उ0प्र0 लघु उद्योग निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 31 ग्रामों में से 14 ग्रामों में लाईटों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिलाधिकारी ने अवशेष ग्रामों शीघ्र से शीघ्र हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में यात्री शेड व स्मृति द्वार निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुये 31 दिसम्बर तक यात्रीशेड व स्मृति द्वार के कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पीडीडीआरडीए, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।