पूरनपुर
नगर निकाय चुनाव में सभासद के उम्मीदवार का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया।पीड़ित ने विरोधियों पर जानबूझकर उसको चुनाव न लड़ सके इसको लेकर नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से की है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां लगातार जोरों पर चल रही है।वोटरों के बनने और कटने का काम लगातार किया जा रहा है।मतदाता सूची में दिलचस्पी ना लेने वाले 26 बीएलओ पर नोटिस भी जारी किया गया था।अब इसमें एक और नया मामला प्रकाश में आया है। नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी गुलाम जिलानी ने बताया की नगर पालिका चुनाव में वह सभासद के पद का भावी उम्मीद बार है।उसने बताया 2017 में भाग संख्या 29 में क्रम संख्या छह व सात व भवन संख्या 23 स्थित है। नए वोटर लिस्ट में उसका नाम सूची से काट दिया गया। उसने बताया उसके भवन संख्या का उक्त बकाया नगरपालिका को देय कर दिया है।उसके बाद भी उसका नाम वर्ष 2022 की सूची से काट दिया गया है।उसने बताया वह नगर के वार्ड संख्या 25 से सभासद के पद पर संभावित उम्मीदवार है।आरोप है कि विपक्षियों ने चुनाव ना लड़ सके इसको लेकर उसका नाम सूची से काट दिया।पीड़ित ने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है।उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया शिकायत की जांच कराई जा रही है।जांच के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी