पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी की, गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के कुशल निर्देशन में व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 29.11.2022 को थाना पुलिस के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रुरिया धुरिया में नवजात शिशु को झांडियों में फेंकने वाले दो अभियुक्त मोनू पुत्र निदराम व रानी पत्नी निदराम नि0 गण ग्राम रुरिया धुरिया थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 18.11.2022 को ग्राम रुरिया धुरिया थाना बिलसण्डा मे स्थित झांडियों मे एक नवजात शिशु के मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसके सम्वन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 574/2022 धारा 75 किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधि0 2015 व 317 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसका सफल अनावरण करते हुये आज दिनांक 29.11.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मोनू व रानी उपरोक्त को उसके मस्कन से समय 13.05 बजे गिरफ्तार किया गया जिसको मा0न्यायालय महोदय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु पेश किया गया ।