बरेली शहर में लगातार बढ़ते हुये लव जिहाद के मामलों को रोकने की कोशिशों के बावजूद लव जिहाद का ये कारवाँ थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और भुक्तभोगी पीड़िता ने आज करणी सेना के कार्यालय आकर जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से मिलकर अपनी समस्या रखी। उसने बताया कि मैं मधु विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी शांति नगर निकट एयर फोर्स पीर बहोंड़ा बरेली से हूँ तकरीबन 6 साल पहले जब मैं छात्रा थी तो तिलवाड़ा निवासी इरफान शेख मेरा पीछा करता था कई बार मना करने के बावजूद उसने मेरा पीछा नहीं छोड़ा और वो अपना नाम राहुल बताते हुए स्वयं को हिंदू दर्शाता रहा। धीरे-धीरे मैं उसके प्रेम जाल में फस गई और वो मुझे फुसलाकर भगा ले गया और छोटी बिहार के एक मकान में किराए पर रखा। वहीं मुझे उक्त राहुल के मुस्लिम होने की सत्यता पता चली तब मैंने इसका विरोध किया लेकिन मुझे धमका कर मेरा धर्म परिवर्तन करा कर उसने मुझसे निकाह कर लिया। इसके कुछ समय बाद वह अपने असली रंग में आ गया फ़िर मेरी दो बेटियां एक 5 साल की दूसरी 3 साल की हो गयीं तीसरी बेटी का जन्म इसी वर्ष जून माह में हुआ लेकिन सितंबर माह में ही उसकी मृत्यु हो गई तीसरी बेटी के जन्म के बाद तो इरफान और उसके परिवार का अत्याचार मेरे ऊपर और भी बढ़ गया मारपीट समझो रोजाना की बात हो गई अभी बीती 30 सितंबर को इरफान और उसकी मां सदीकना और इरफान के भाइयों ने मिलकर मुझे मारा पीटा और बेटियों के साथ मुझे घर से निकाल दिया और मेरा सारा सामान एक टेंपो में भर कर घर भेज दिया और अब उसके परिवार के लोग जान से मारने की धमकी देते हैं।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने ये सब जानकर उसे अपने साथ थाना इज़्ज़त नगर ले जा कर उसकी शिकायत दर्ज़ करायी जहां से संबंधित चौकी को जाँच भेज दी गयी है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा