फर्रुखाबाद में थाना दिवस पर थाना मऊदरवाजा में पर जनता की फरियाद एस एच ओ द्वारा सुनी जा रही थी, इसी बीच नायक पिक्चर की तर्ज पर, एसडीएम सदर नरेंद्र सिंह और सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने, थाने में दरवाजे में प्रवेश किया, और थाने में आते ही फरियादो की भीड़ लगी देख, एसडीएम सदर बैठ गए , और फरियादियों की फ़रियाद को सुनने लगे, इन्हीं फरियादो के बीच एक उम्र दराज बाबा मोहल्ला मेमरान के रहने वाले आए, उनका मामला मकान से संबंधित था, उन्होंने अपने मामले को हाई कोर्ट में रिट लगा रखी थी ,हाईकोर्ट का आदेश की कॉपी को लेकर, जब सदर एसडीएम नरेंद्र सिंह के पास पहुंचे तो ,एसडीएम साहब ने आदेश को पढ़कर सुनाया और समझाया ,आदेश इंग्लिश में था इसलिए बाबा की समझ में नहीं आ रहा था ,इंग्लिश को हिंदी में रूपांतरित कर बाबा को शालीनता पूर्वक समझाया औ,र संबंधित अधिकारी को तुरंत आदेश दिया ,इनकी समस्या का समाधान अगले कार्य दिवस तक हो जाना चाहिए ,इसी प्रकार भूमि विवाद संबंधित अधिकांश मामले आए ,इसमें कुछ मामले आपसी मारपीट संबंधित भी आए, एसडीएम साहब ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए ,और कहा कि मुझे जांच नहीं कार्रवाई चाहिए ,अगले कार्य दिवस तक सभी आदेशों का पालन होना है और समस्याओं का निस्तारण भी होना है, इसी बीच सभी समस्याओं को लेकर आए व्यक्तियों के मोबाइल नंबर, नाम ,समस्या सभी चीजें अपनी डायरी में नोट की ,और कहा यदि समस्या आपकी सॉल्व नहीं होती है, आप हमें फोन करें , यहां सीओ सिटी भी आए, उन्होंने थाने का निरीक्षण किया , और,2 बजते ही सीओ सिटी थाने से चले गए, उन्होंने एक भी व्यक्ति की फरियाद नहीं सुनी, एसडीएम सदर 2:00 बजने के बाद भी 2:45 तक पर, जनता की फरियाद सुनते रहे, वहीं एक अन्य मामले में ,एक व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 8 महीने से भटक रहा था ,नगर वाले कह रहे थे मामला देहात का है ,देहात वाले कह रहे थे मामला नगर का है ,मृत्यु के स्थान को लेकर एसडीएम साहब ने ब्लॉक बढ़पुर के एडीओ को फोन लगाया, जब बात को रखा तो एडीओ साहब बात को गोलमोल करते नजर आए ,इसी बीच एसडीएम ने फोन काट तुरंत वीडियो को फोन लगाया, वीडियो भावना यादव से कहा इनका इतना बड़ा काम नहीं है ,जो यह 8 महीने से भटक रहे हैं ,इस मामले को संज्ञान में लेकर और इनका काम करवाइए ,इस दौरान आए सभी फरियादी एसडीएम साहब की तारीफ करते नजर आए बाद में एसडीएम साहब ने मीडिया कर्मियों से मुलाकात की ,मीडिया कर्मियों को बाइट देने के बाद उन्हें धन्यवाद भी दिया.
सवांददाता : सम्राट सिंह