पूरनपुर :संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हालत बिगड़ गई।उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बरेली जिले के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ 6 माह पहले की थी।शादी में सामर्थ के अनुसार दहेज दिया गया।शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत अचानक बिगड़ गई।इसको लेकर परिजनों में खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। विवाहिता को आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन विवाहिता की जान नही वच सकी,सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही लड़की पक्ष के लोग गांव पहुंचे,दोनों पक्षों में कई घंटे तक पंचायत चलती रही।उसके बाद मामले में समझौता हो गया।इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही नवविवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामले की सूचना कोतवाली में नहीं आई है।