पूरनपुर। जानवरों में लंपी की बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।तीन माह गुजर जाने के बाद अभी तक इस बीमारी पर रोक नहीं लग सकी है।लंपी बीमारी गाय भैंस एवं अन्य पशुओं में काफी फल-फूल रही है।इस लंपी बीमारी से पशुओं की खाल लटक जाती है।जिससे पशु खानपान कम हो जाता है।लंपी बीमारी से कई देशों में कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है।लंपी बीमारी जानवरों के लिए काफी घातक साबित हो रही है।लंपी बीमारी से पशु पालक काफी परेशान दिख रहे हैं। चिकित्सक डॉ राजीव मिश्रा ने बताया लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए जानवरों को दबाए ज्यादा मात्रा में खिलाई जाए,जो फायदेमंद हो रही है।जानवर में इस बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत पशुपालक डॉक्टर की सलाह लें।