जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंगला जैतपुर मैं एक नीलगाय एक व्यक्ति के खेत में घुस गया था नीलगाय को भगाने के लिए वहां खेत खेत मालिक लाठी-डंडों के साथ आए और उसे भगाने का प्रयास किया नीलगाय जब वहां से भागा तो खेत के चारों ओर लगे कटीले तारों से उलझ कर नीलगाय घायल होकर गिर गिर गई घायल अवस्था में उस बेचारी बेजुबान जानवर के ऊपर ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात होने लगी और वह बेजुबान तड़पता रहा चिंघारता रहा किसी को तरस नहीं आया अन्य ग्रामीणों ने जब जाना तो वहां मौके पर पहुंचे और किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर जहानगंज थाने के पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर को बुला कर उसका उपचार कराया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि जानवरों के डॉक्टर आए थे और उन्होंने एक इंजेक्शन लगाकर उस घायल अवस्था मैं पढ़े नीलगाय को वहीं छोड़ दिया रात में इस कड़ाके की सर्दी में नीलगाय वही तड़पता रहा और दम तोड़ दिया रात के अंधेरे में कुत्तों ने मौका पाकर नीलगाय के पिछले पार्ट को नोच नोच कर खत्म कर दिया सुबह जानकारी होने पर गांव वालों ने दोबारा सूचना दी खबर लिखे जाने तक किसी भी जिम्मेदार ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की