फर्रुखाबाद : समाजसेवी स्वर्गीय बिशन स्वरूप अग्रवाल की स्मृति में आयोजित होने वाले 15 में सेवा वृद्ध दिवस के मौके पर पूर्व मिर्ची मनोज अग्रवाल ने कहा कि प्रभु की असीम कृपा है जो एक अन्याय मुझे कन्यादान करने का मौका दे रही है कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता है इस शुभ अवसर हम लोगों को प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि जब तक मैं जीवित हूं तब तक सामूहिक विवाह कराते रहेंगे इसमें गणेश पूजन बद्दी प्रज्वल करके मुख्य अतिथि सीडीओ एम0 अरुन्मोंली एसडीएम मेरठ ओजस्वी राज एसडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आयोजक पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल चेयरमैन बदला अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया सुबह से ही शहर में समारोह जैसा माहौल उस समय पैदा हो गया जब पहली किरण के साथ जब लोग उठे तो मोहल्ले मोहल्ले दरवाजे दरवाजे चुना पड़ा मिला उधर शाम होते-होते शहर भर से बैंड बाजों की धुने गूंजने लगी बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस के विशाल प्रांगण में सजे मंडप में विवाह की तैयारियां चल रही थी उधर दुल्हनों को सजाए जाने का कार्यक्रम बराबर चलता रहा वही जो समय सामूहिक जयमाला कार्यक्रम हुआ उस समय सतरंगी वातावरण पैदा हो गया और राम विवाह जैसा दृश्य सार्थक हो गया एक साथ 84 दंपतियों ने एक दूसरे के गले में माला डालकर जन्म जन्म साथ रहने का वादा निभाया वही एक निगाह भी हुआ जिसमें मौलाना ने निकाह कबूल कराया कुल 84 जोड़े एक दूजे के हो गए दंपतियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ ही नथुनी भी दी गई पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व चेयरमैन बसला अग्रवाल ने मंडप मंडप जाकर विधि-विधान पूर्व कन्यादान किया इस मौके पर विनोद अग्रवाल करुणा निधि अग्रवाल राजीव गुप्ता अनिल शर्मा पुनीत पालीवाल राजीव गुप्ता व सभी सभासद देवांश अग्रवाल सारांश अग्रवाल आदि मौजूद रहे