पीलीभीत : एआरटीओ के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

गन्ना वाहनों के सुरक्षित संचालन सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा टनकपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ओवरलोड एवं ओवर हाइट गन्ना परिवहन कर रहे वाहनों की विशेष जांच की गई इस कार्यवाही में ओवरहाइट गन्ना परिवहन कर रहे छह ट्रकों का चालान किया गया, साथ ही एक ओवरलोड डीसीएम तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर संचालित हो रहे ऑटो टेंपो का भी चालान किया गया स इन वाहनों से रू. 82000 का शमन शुल्क वसूल किया गया। चेकिंग कार्यवाही से गन्ना ढोने वाले बड़े वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि सड़कों पर ऐसे वाहनों से होने वाली दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत बड़े वाहनों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि चीनी मिल आबादी के बीच में संचालित हो रही है इसलिए गन्ना वाहन चालकों द्वारा नगरीय क्षेत्र में शहरी ट्रैफिक को ध्यान में रखकर विशेष सावधानी बरतते हुए वाहनों का संचालन किया जाना आवश्यक है इसके लिए पिछले सप्ताह चीनी मिल में वाहन चालकों को एकत्र कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे उन्होंने कहा कि विभिन्न मार्गों पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी